प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले वर्ष के आम चुनाव में देश की जनता सभी बंधनों को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। कल नई दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला रखने के लिए कई वास्तविक और अनुमानित बाधाओं को पार किया है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि गरीबी से मुक्ति नारों से नहीं, बल्कि समाधान से ही संभव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में लोगों का जीवन – स्तर बेहतर हुआ है और निर्धनों को गरीबी से ऊपर उठने में मदद मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से भारत ने कई बाधाएं पार की हैं। उन्होंने कहा कि देश के समक्ष परिवारवाद और भाई-भतीजावाद जैसी वास्तविक समस्याएं थीं। श्री मोदी ने कहा कि आज हर कोई यह स्वीकार कर रहा है कि अच्छी अर्थव्यवस्था भी अच्छी राजनीति हो सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की बेहतर आर्थिक नीतियों के कारण देश में प्रगति के नए अवसर खुले हैं। श्री मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व के मुकाबले अब देश में आयकर दाताओं की संख्या लगभग दोगुनी होकर 7.5 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि देश का मध्यवर्ग हर विकास यात्रा में अग्रणी रहा है -बात चाहे खेल की हो, स्टार्टअप की हो, अंतरिक्ष की हो या तकनीक की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बढ़ता मध्यवर्ग और देश में घटती गरीबी अर्थचक्र को बड़ा करने में सहायक हो रही है। उन्होंने कहा कि नया मध्यवर्ग देश में उपभोग वृद्धि को तेज करने में बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।