उत्तराखंड में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय आज से देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान-एफ.आर.आई. में दो दिवसीय कंट्री लेड इनिशिएटिव-सी.एल.आई. का आयोजन कर रहा है। लगभग 40 देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 70 से अधिक प्रतिनिधि जंगल की आग और वन प्रमाणन पर चर्चा के लिए इस कंट्री लेड इनिशिएटिव में व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से भाग ले रहे हैं।
आशा है कि बैठक में जंगल की आग के प्रबंधन और वन प्रमाणन के लिए कार्यान्वयन योग्य रूपरेखा और सिफारिशें प्रस्तुत की जाएंगी जो टिकाऊ वन प्रबंधन को बढ़ावा देंगी। मई 2024 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र वन मंच- यू.एन.एफ.एफ. के 19वें सत्र में सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी।
यह कार्यक्रम वनों पर संयुक्त राष्ट्र मंच का एक हिस्सा है। सी.एल.आई. का प्राथमिक लक्ष्य स्थायी वन प्रबंधन और वनों के लिए संयुक्त राष्ट्र रणनीतिक योजना के कार्यान्वयन के संबंध में वनों पर संयुक्त राष्ट्र मंच की चर्चा में योगदान देना है।