देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 48 जन्मदिवस पर उत्तराखंड सहित कई राज्यों में उनके समर्थक उत्साह से भरे अंदाज में जन्मदिवस मनाकर मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना कर रहे है। शनिवार को मुख्य सेवक सभागार में प्रदेश भर से आए उनके समर्थक सहित बीजेपी कार्यकर्त्ता उनको बधाई देते देखे गए। कई जगह पर देहरादून में रक्दान शिविर का आयोजन भी हुआ है। चम्पावत में युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर के साथ- साथ मरीजों को फल वितरण करते हुए जन् दिवस को मनाया।
युवा मोर्चा महिला मोर्चा सहित बीजेपी के कई मोर्चे उनके जनम दिवस को युवा संकलप दिवस के रूप में मानते हुए नज़र आए। ऐसे में धामी के लिए बद्रीनाथ धाम केदारनाथ धाम गंगोत्री धाम यमनोत्री धाम सहित हरिद्वार ऋषिकेश में विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया।