Sunday, January 12, 2025
Home स्वास्थ्य माइग्रेन में किन चीजों से परहेज करें? अटैक से बचने के लिए...

माइग्रेन में किन चीजों से परहेज करें? अटैक से बचने के लिए इस डाइट को अपनाएं

माइग्रेन की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है. आजकल आपके आसपास ही बहुत सारे लोग इससे परेशान मिल जाएंगे. इसमें मरीज को सिर में तेज दर्द होता है. यह दर्द कभी-कभी असहनीय हो जाता है. वहीं, इस स्थिति में उल्टी और जी मिचलाने की भी शिकायत हो सकती है. खराब जीवनशैली, खानपान की गलत आदतों, मानसिक तनाव, नसों में खिंचाव, थकान, मोबाइल-लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल के कारण माइग्रेन हो सकता है. माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए लोग अक्सर दवाइयों और पेन किलर्स का सहारा लेते हैं।

लेकिन, माइग्रेन की समस्या में इलाज के साथ-साथ खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है.  हेल्थ एक्सपर्ट्स भी माइग्रेन के मरीजों को कई चीजें नहीं खाने की सलाह देते हैं. अगर आपको नहीं पता हैं, तो आइए जानते हैं कि माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से परहेज करें।

माइग्रेन के मरीज इन बातों का रखें ध्यान
1.माइग्रेन के मरीज को फाइबर इंटेक बढ़ाना चाहिए .साबुत अनाज, फल सब्जियों का सेवन करें यह फाइबर से भरपूर होते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं।
2.डिहाइड्रेशन माइग्रेन का एक आम कारण है, इसलिए माइग्रेन के मरीज को दिन भर में पर्याप्त पानी पीना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेट रहे।
3.रेगुलर मेल टाइमिंग का पालन करना बेहद जरूरी होता है. दिन में तीन बार समय पर भोजन करें. भोजन के समय में अनियमितता माइग्रेन को ट्रिगर कर सकती है।
4.एक्सपर्ट के मुताबिक माइग्रेन के मरीज को रात के खाने का समय सोने से दो दिन घंटे पहले रखना चाहिए . डिनर 8:00 के बाद नहीं करना चाहिए।
5.यह पाचन में मदद करता है और रात में नींद लेने में सहायक होता है जब आप अच्छे से नींद लेते हैं तो आपकी माइग्रेन ट्रिगर नहीं होती।
6.नाश्ता कभी ना छोड़े, क्योंकि यह आपकी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. स्वस्थ नाश्ता आपके दिन भर ऊर्जा प्रदान करता है।
7.लंबे समय तक भूखा रहने से माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है. सुनिश्चित करें कि आप 4 घंटे से ज्यादा खाली पेट न रहें।

माइग्रेन की समस्या में क्या खाना चाहिए

नट्स-  नट्स हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. नट्स का सेवन माइग्रेन के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. माइग्रेन की समस्या से निपटने के लिए अपनी डाइट में बादाम, काजू और अखरोट जैसे नट्स शामिल कर सकते हैं. नट्स का सेवन करने से सिरदर्द को कम करने और माइग्रेन के मरीजों की परेशानियों को घटाने में मदद मिलती है।

हरी पत्तेदार सब्जियां- हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. माइग्रेन की समस्या से बचने के लिए हरी-पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें. माइग्रेन से पीडि़त हैं, तो आप पालक का सेवन जरूर करें. पालक में फोलिक एसिड, विटामिन बी और मैग्नीशियम मौजूद होता है. ये पोषक तत्व माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

अदरक- माइग्रेन की समस्या में अदरक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. माइग्रेन के मरीजों होनी डाइट में अदरक शामिल करना चाहिए. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो माइग्रेन के दर्द से राहत पहुंचाने में मददगार है. माइग्रेन में उल्टी या मितली की समस्या हो सकती है, जिसमें अदरक का सेवन करने से राहत मिलती है।

केला- केले का सेवन करने से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है. माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए केले का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. केले में पोटेशियम और मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे सिरदर्द को कम करने में लाभ होता है. माइग्रेन की समस्या से बचने के लिए रोजाना केले का सेवन कर सकते हैं।

सी फूड्स खाएं- सी फूड्स खाने से माइग्रेन की समस्या में बहुत फायदा मिलता है. सी फूड्स का सेवन करने से माइग्रेन अटैक का खतरा कम हो जाता है. मछली और सी फूड्स में मौजूद ओमेगा -3 फैटी एसिड माइग्रेन के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होता है. अगर आप भी माइग्रेन से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में सी फूड्स को शामिल कर सकते हैं।

माइग्रेन में इन चीजों से करें परहेज
1.शुगर इनटेक भी कम करें. मिठाइयां और शक्कर वाली ड्रिंक का सेवन सीमित करें. उच्च शुगर स्तर माइग्रेन के लक्षणों को बढ़ा सकता है।
2.माइग्रेन की समस्या में चाय-कॉफी जैसी कैफीन-युक्त चीजों का सेवन कम करें. इससे माइग्रेन की समस्या काफी बढ़ सकती है।
3.माइग्रेन के मरीजों को डार्क चॉकलेट का सेवन नहीं करना चाहिए. डार्क चॉकलेट खाने से माइग्रेन अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
4.माइग्रेन अटैक से बचने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स का ज्यादा सेवन करने से बचें. डेयरी प्रोडक्ट्स में टायरामिन नामक तत्व पाया जाता है, जो माइग्रेन की समस्याओं को बढ़ा सकता है।
5.शराब का सेवन करने से माइग्रेन अटैक का खतरा बढ़ जाता है. माइग्रेन के मरीजों को शराब और धूम्रपान से दूरी बना लेनी चाहिए।
6.माइग्रेन के मरीज को प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड नहीं खाना चाहिए. इसमें उच्च मात्रा में शुगर नमक और वसा होती है, जो माइग्रेन को बढ़ा सकती है।

RELATED ARTICLES

क्या रोज दूध पीने से कम होता है आंतों के कैंसर का खतरा? जानें विशेषज्ञों की राय

अच्छी सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक चीजों को सेवन की सलाह देते हैं। ज्यादातर विशेषज्ञ कहते हैं कि...

क्या आप बार-बार फेसवॉश का उपयोग करते हैं? त्वचा को हो सकता है नुकसान

सर्दी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में हर किसी को अपनी त्वचा का ध्यान अलग से रखना पड़ता है। यदि त्वचा का...

नींबू का बालों पर उपयोग कर सकता है नुकसान, जानें इसे लगाने का सही तरीका

आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और सर्दी के बीच में यदि त्वचा और बालों का ध्यान सही से न रखा जाए तो काफी परेशानी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

प्रधानमंत्री मोदी: सोशल मीडिया ने सत्यापन के माध्यम से लोकतंत्र को किया मजबूत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिरोधा के सह संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में कहा, मैं ऐसे राज्य से आता...

क्या रोज दूध पीने से कम होता है आंतों के कैंसर का खतरा? जानें विशेषज्ञों की राय

अच्छी सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक चीजों को सेवन की सलाह देते हैं। ज्यादातर विशेषज्ञ कहते हैं कि...

नशामुक्त उत्तराखंड की दिशा में तेजी से बढ़ रहा राज्य: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित...

हिना खान ने कैंसर के इलाज के साथ काम करने के अपने अनुभव पर की बात

एक्ट्रेस हिना खान उर्फ 'शेर खान' टीवी, फिल्म में मजबूत किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी...

Recent Comments