प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखेगा।
2019 में, आज ही के दिन पुलवामा जिले के लेथपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चालीस जवान शहीद हो गए थे, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरा वाहन उनके काफिले से टकरा दिया था।