29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सातवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अब तक 22.6 करोड़ से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है। शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने 12 दिसम्बर से इस वर्ष 12 जनवरी तक छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों और अभिभावकों से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए माय गव (My gov) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। मंत्रालय ने बताया कि माय गव (My gov) पोर्टल पर मिले प्रश्नों के आधार पर दो हजार पचास प्रतिभागी चुने जाएगें। इन प्रतिभागियों को एक विशेष किट प्रदान की जाएगी। इस किट में प्रधानमंत्री की पुस्तक – एग्जाम वॉरियर्स के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण के साथ प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
इस वर्ष प्रधानमंत्री के साथ चार हजार से अधिक विद्यार्थी चर्चा करेंगे। ये कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में, श्री मोदी परीक्षा के तनाव से मुक्त होने और विद्यालय के बाद के जीवन पर देश-विदेश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ चर्चा करते हैं। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए तनाव-मुक्त वातावरण तैयार करने के प्रयोजन से आयोजित किया जाता है।