राष्ट्र 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। आज लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल की गयी।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए कई नई शुरुआत की गयी हैं। इस वर्ष, पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। देशभर से विभिन्न व्यवसायों से तकरीबन एक हजार आठ सौ विशेष अतिथियों को सपत्नीक बुलाया गया है। इन विशेष अतिथियों में छह सौ साठ से अधिक जीवंत गांवों के सरपंच और किसान उत्पादक संघ योजना के लोग शामिल हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भागीदार स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर नये संसद भवन सहित सैंट्रल विस्टा परियोजना के पचास श्रमयोगियों को भी बुलाया गया है। समारोह में प्रत्येक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश से 75 युगल अपनी परंपरागत वेशभूषा में समारोह में शामिल होंगे।