Sunday, April 20, 2025
Home राष्ट्रीय पीएम मोदी: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए

पीएम मोदी: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए

नई दिल्ली।  पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। यह विक्रम संवत 2082 की शुरुआत है। साथ ही आज गुड़ी पाड़वा का भी दिन है। यह बेहद पावन दिन है। ईद का त्योहार भी आ रहा है। यानी ये पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का है। मैं इन त्योहारों की देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है। इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए और इस समय का इस्तेमाल अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए। ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा करना चाहूंगा, जिसे गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर से आप ये जान सकते हैं कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं। आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों का अनोखा अनुभव ले सकते हैं। साथ ही वहां संस्कृति और खेल गतिविधियों का भी हिस्सा बन सकते हैं। वहीं आंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान को लेकर जागरूकता फैला सकते हैं।’

लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के अभूतपूर्व काम हुए हैं। पिछले 7-8 साल में बने टैंक, तालाबों और अन्य जल रिचार्ज की तकनीक से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संरक्षण हुआ है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के गडग जिले में सूख गईं झीलों को गांव के लोगों द्वारा पुनर्जीवित करने की बात बताई। उन्होंने कहा कि यह कैच द रेन अभियान का शानदार उदाहरण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स के बारे में बात की और बताया कि इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे पता चलता है कि पैरा स्पोर्ट्स लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने, जिनमें से 12 महिला खिलाड़ियों ने बनाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन हो रहा है, इसमें 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है। इसके जरिए लोगों में फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाई गई।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मशहूर रैपर हनुमानकाइंड की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि हनुमानकाइंड ने अपने नए गाने में जिस तरह से भारत की पारंपरिक मार्शल आर्ट तकनीकों जैसे कलारिपयट्टू, गतका और थांग ता को शामिल किया है, वह काबिलेतारीफ है।

पीएम मोदी ने बीते दिनों मॉरिशस की यात्रा की थी। उस दौरान उनके स्वागत में गीत गवई की प्रस्तुति दी गई थी। गीत गवई भारतीय परंपरा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 200 साल पहले जो भारतीय मजदूरों के रूप में मॉरिशस गए थे, वे समय के साथ वहां रच बस गए और उन्होंने मॉरिशस में अपनी पहचान बनाई। इसी तरह गुयाना में भी मुझे चौताल की प्रस्तुति ने बेहद प्रभावित किया था। सिंगापुर इंडियन फाइन आर्ट्स सोसाइटी नामक संगठन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये संगठन भारतीय नृत्य, संगीत और संस्कृति को संरक्षित करने में जुटा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया की तीसरा सबसे ज्यादा टेक्सटाइल वेस्ट निकलता है, लेकिन अब इस चुनौती से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं और कई स्टार्टअप्स इस मामले में काम कर रहे हैं। हरियाणा के पानीपत की तारीफ की और बताया कि टेक्सटाइल वेस्ट के मामले में यह वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। कई लोग सतत फैशन प्रयासों से जुड़े हैं और पुराने जूते-चप्पलों को रिसाइकल कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी तरह हैंडबैग, स्टेशनली और खिलौनों जैसी चीजें भी बनाई जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

दुर्घटनाओं पर लगेगा लगाम, एक जुलाई से शुरू होगा नया उपकरण सिस्टम

नई दिल्ली। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए...

बैसाखी के पर्व पर पीएम मोदी ने जनता को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैसाखी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने सभी के जीवन में खुशहाली और...

नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने अन्य लोगों के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

हर बार खाना खाने के बाद पेट क्यों फूल जाता है?

पाचन स्वास्थ्य को पूरे शरीर का केंद्र माना जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आपका पाचन ठीक है तो ये संकेत है कि...

दुर्घटनाओं पर लगेगा लगाम, एक जुलाई से शुरू होगा नया उपकरण सिस्टम

नई दिल्ली। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए...

मुख्यमंत्री धामी का निर्देश: शैक्षणिक संस्थानों में हों विशेष योग शिविर

देहरादून। ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए। विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाए। योग पर निबंध, भाषण, पोस्टर...

मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की आवाज, अफसरों को दिए समाधान के सख्त निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं...

Recent Comments