केंद्र सरकार ने 50 और अमृत भारत रेलगाड़ियाँ चलाने की मंजूरी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत रेलगाड़ियों की सफलता के बाद 50 और रेलगाड़ियाँ चलाने की अनुमति दी गई है।
अमृत भारत रेलगाड़ी एक एलएचबी पुश रेलगाड़ी है, जिसमें गैर-वतानुकूलित डिब्बें हैं। इस रेलगाड़ी में बेहतर गति के लिए दोनों ओर लोको लगाए गए हैं। यह रेलगाड़ी यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन की सीट, बेहतर सामान रखने के रैक, समुचित मोबाईल होल्डर के साथ मोबाईल चार्जिंग पाइंट, एलईडी लाइट, सीसी टीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली तथा अन्य सुविधाएं भी हैं।