श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से आज शाम पांच बजकर 35 मिनट पर जीएसएलवी एफ-14 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। श्रीहरिकोटा में नियंत्रण केंद्र पर प्रक्षेपण से पहले अंतिम समय में इसकी जांच-पडताल और निगरानी की गई। प्रक्षेपण देखने के लिए आगंतुक दीर्घा में स्कूली बच्चों और युवाओं सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे। 51 मीटर लंबा यह रॉकेट मौसम उपग्रह-इनसेट थ्री डी एस को अपने साथ लेकर गया है।
इनसेट-थ्री डी एस चौथा मौसम उपग्रह है जो दस वर्षों तक काम करेगा और वातावरण में होने वाले परिवर्तन के कई पहलुओं के बारे में आंकडे एकत्रित करेगा। इस उपग्रह से तलाश और बचाव अभियानों, हर प्रकार के मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाने में सहायता मिलेगी और यह आग लगने, वर्षा, हिमपात या किसी अन्य विनाशकारी स्थिति में भी सहायता करेगा।