Sunday, January 12, 2025
Home उत्तराखंड हल्द्वानी हिंसा – 25 उपद्रवी गिरफ्तार, कई तमंचे व कारतूस बरामद

हल्द्वानी हिंसा – 25 उपद्रवी गिरफ्तार, कई तमंचे व कारतूस बरामद

आरोपियों के कब्जे से 7 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद

हल्द्वानी। बीते आठ फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए उपद्रव के 25आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस टीम ने घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।

उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-वनभूलपुरा में 3 अभियोग दर्ज किये गये हैं।

मु0अ0सं0-21/24 में नामजद अभियुक्तगण-
1. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा।

प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का विवरण निम्नवत है-
1. मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये।
2. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा।
3. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा।
4. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
5. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष।
6. मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
7. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा।

8. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष ।

9. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष।

10. शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।

11. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।

इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस) बरामद किये गये हैं।

मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-
1. गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद नि0 गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष।
2. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त।
3. मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
4. जावेद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
5. मौ0 साद पुत्र रईश अहमद नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा।
6. मौ0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ नि0 नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा।

मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-
1. अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन नि0 मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
2. शाहरूख पुत्र महबूब नि0 उपरोक्त।
3. अरजना पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त।
4. रिहान पुत्र अशफाक नि0 पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा उपरोक्त।
5. जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद नि0 नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा।
6. मुजम्मिल पुत्र खलील नि0 वार्ड नं0-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
7. माजिद पुत्र मलिक नि0 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

कुल बरामदगी-
▪️07 तमन्चे (06 तमन्चे 315 बोर व 01 तमन्चा 12 बोर), 54 कारतूस जिन्दा।
▪️थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस)

RELATED ARTICLES

नशामुक्त उत्तराखंड की दिशा में तेजी से बढ़ रहा राज्य: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित...

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहली बार तीन शहरों के बीच शुरू होगी विमान सेवा

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यह पहला मौका होगा जब एक फ्लाइट एक साथ तीन शहरों को आपस में जोड़ेगी। इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर...

सीएम धामी ने बरेली में उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया

देहरादून/बरेली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरेली पुलिस लाइन में 29 वें उत्तरायणी मेले में प्रतिभाग करते हुए मेले का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

प्रधानमंत्री मोदी: सोशल मीडिया ने सत्यापन के माध्यम से लोकतंत्र को किया मजबूत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिरोधा के सह संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में कहा, मैं ऐसे राज्य से आता...

क्या रोज दूध पीने से कम होता है आंतों के कैंसर का खतरा? जानें विशेषज्ञों की राय

अच्छी सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक चीजों को सेवन की सलाह देते हैं। ज्यादातर विशेषज्ञ कहते हैं कि...

नशामुक्त उत्तराखंड की दिशा में तेजी से बढ़ रहा राज्य: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित...

हिना खान ने कैंसर के इलाज के साथ काम करने के अपने अनुभव पर की बात

एक्ट्रेस हिना खान उर्फ 'शेर खान' टीवी, फिल्म में मजबूत किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी...

Recent Comments