प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार नव नियुक्त कर्मियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे इन कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में 46 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। देशभर से चुने हुए युवा विभिन्न मंत्रालयों और डाक, परमाणु ऊर्जा, राजस्व, उच्च शिक्षा विभागों तथा रक्षा मंत्रालय में नियुक्त किये जाऐंगे।
रोजगार के अवसर पैदा करने को उच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह मेला एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला और अधिक रोजगार पैदा करने की दिशा में उत्प्रेरक का कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा।