जी-20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की चौथी बैठक आज से मध्यप्रदेश के खजुराहो में शुरू हुई। बैठक में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अरोकियाराज ने एजेंडे के बारे में जानकारी दी। बैठक के विभिन्न सत्रों में शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ वित्तीय संसाधन जुटाने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान छतरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जी.आर. ने खजुराहो के बुनियादी ढांचे के वित्तीय पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने साँची के बाद खजुराहो को सोलर सिटी बनाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। रीवा जिले की नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शहरों में स्थानीय निकायों में वित्तीय संसाधन जुटाने के संबंध में चर्चा करते हुए नगर निगम के वित्तीय स्रोतों का उल्लेख किया।