फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें जहां अजय अपने अवतार और अभिनय से दिल जीत रहे हैं, वहीं अभिनेत्री समीरा रेड्डी को देखकर भी प्रशंसकों का दिल खुश हो जाएगा। उधर ट्रेलर में अभिनेत्री भूमिका चावला की अहम भूमिका निभाती दिख रही हैं। राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, वहीं अजय का एैशन अवतार भी देखने लायक है।अजय का ये अवतार उनके प्रशंसकों को तो यकीनन पसंद आने वाला है।
अनिल रुंगटा इस फिल्म के निर्माता, वहीं भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बज्मी इसके निर्देशक हैं। कई बार टलने के बाद अब यह फिल्म 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है। यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है। ट्रेलर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।इस फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हुई है।
अनीस और अजय पहले भी साथ काम कर चुके हैं। 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था के लिए दोनों पहली बार साथ आए थे। 7 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपये कमाए थे।इसके बाद 2002 में उनकी फिल्म दीवानगी भी हिट रही। अनीस और अजय की आखिरी फिल्म हलचल थी, जो 2004 में आई थी और 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए थे।
अजय इन दिनों फिल्म आजाद को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसके जरिए उनके भांजे अमन देवगन और और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।अजय फिल्म रेड 2 भी ला रहे हैं, जिसमें इलियाना डिक्रूज की जगह इस बार उनके साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। वह सन ऑफ सरदार 2 और शैतान 2 भी दर्शकों के बीच पेश करेंगे।लव रंजन के साथ भी उनकी एक एक्शन फिल्म आने वाली है।