Tuesday, April 22, 2025
Home स्वास्थ्य जिम जाने से पहले फिश ऑयल वाली गोली क्यों खाते हैं लोग?...

जिम जाने से पहले फिश ऑयल वाली गोली क्यों खाते हैं लोग? जानें ये कितना सेफ

आजकल नौजवान अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम में घंटों में पैसा बहाते हैं. इसके साथ-साथ प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों फिश ऑयल का भी काफी ज्यादा क्रेज बढ़ा है. कहा जाता है कि फिश ऑयल शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।

फिश ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
बॉडी बनाने के लिए आजकल अधिकतर लोग खूब मेहनत कर रहे हैं. लोग अच्छा से अच्छा डाइट प्लान और फिटनेस का ख्याल रख रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घंटों मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनकी बॉडी नहीं बन रही है. जो लोग अच्छी बॉडी बनाना चाहते हैं और नहीं बन रही है वह लोग वर्कआउट से पहले फिश ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि जल्दी से जल्दी बेहतरीन बॉडी बन सके।

फिश ऑयल अक्सर अच्छी बॉडी बनाने के लिए किया जाता है. इसका असर बॉडी पर जल्दी दिखाई देता है. दरअसल, फिश ऑइल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. जो शरीर के बॉडी बिल्डिंग के लिए बहुत अच्छा होता है।

फिश ऑयल क्या है?
दरअसल, फिश ऑयल एक तेल की तरह होता है. यह सालमन, हैलिबट और मैकेरेल में होता है. इन मछलियों के अंदर से फिश ऑयल निकाला जाता है. एक रिसर्च के मुताबिक हफ्ते में कम से कम एक बार 227 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड जरूर खाना चाहिए. ओमेगा 3 फैटी एसिड फिश ऑयल में पाया जाता है।

बॉडी बिल्डिंग के दौरान अक्सर आप हैवीवेट उठाते हैं ताकि आपकी बॉडी बने. इसके साथ आप कई दूसरी एक्सरसाइज करते हैं. जिसके कारण मांसपेशियों में थकान और दर्द होने लगती है. मासंपेशियों में इसी दर्द को कम करने के लिए फिश ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपको दर्द से राहत मिले और आपकी मसल्स स्मूद रहे।

वर्कआउट जितने अच्छे तरीके से करेंगे उतने ही अच्छे तरीके से बॉडीबिल्डिंग कर पाएंगे. फिश ऑयल के इस्तेमाल करने से आप काफी देर तक वर्कआउट कर पाते हैं. इससे आपकी सेहत इंप्रूव होती है. वर्कआउट के दौरान आपको काफी ज्यादा थकान होने लगती है. अगर आप ठीक तरीके से एक्सरसाइज नहीं कर पाएंगे तो आपको थकान होगी और फिश ऑयल आपके शरीर की ताकत को बढ़ाती है।

RELATED ARTICLES

अगर आप भी हमेशा रहते हैं तनाव में, तो इन नुकसानों से रहें सावधान

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि मेंटल हेल्थ की समस्याओं के कारण शारीरिक स्वास्थ्य और शारीरिक...

गर्मी और तेज धूप से बाल हो रहे हैं कमजोर? इन आसान घरेलू नुस्खों से पाएं राहत

भीषण धूप का प्रभाव न सिर्फ सेहत बल्कि बालों और त्वचा पर भी पड़ने लगा है। जहां एक ओर धूप और गर्मी की वजह...

देर रात खाना खाने की आदत डाल सकती है बीमारियों को न्योता

खान-पान की गड़बड़ी ने कई प्रकार की बीमारियों के खतरे को काफी बढ़ा दिया है। भोजन के दो पहलू हैं- आप क्या खाते हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

2025 की चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन ज़रूरी, हर उम्र के श्रद्धालु होंगे सहभागी

देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। शासन प्रशासन इस वर्ष की चार धाम यात्रा को सुगम और सरल बनाने...

तेज़ गर्मी बन रही है जंगल की आग का कारण

देहरादून : गर्मी अपना दम दिखाना शुरू कर चुकी है। गर्मी बढने के साथ साथ जंगलो में आग लगने का खतरा बढने लगा है।...

अगर आप भी हमेशा रहते हैं तनाव में, तो इन नुकसानों से रहें सावधान

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि मेंटल हेल्थ की समस्याओं के कारण शारीरिक स्वास्थ्य और शारीरिक...

गर्मी और तेज धूप से बाल हो रहे हैं कमजोर? इन आसान घरेलू नुस्खों से पाएं राहत

भीषण धूप का प्रभाव न सिर्फ सेहत बल्कि बालों और त्वचा पर भी पड़ने लगा है। जहां एक ओर धूप और गर्मी की वजह...

Recent Comments