एक प्रेरणा – 91 वर्षीय नेहरू कॉलोनी निवासी श्री अनूसूया प्रसाद घिल्डियाल आवासीय मतदान की सुविधा को ससम्मानित छोड़ते हुए वार्ड नंबर 56 के सेंट एनीज स्कूल में पोते संग पहुंचे यह सबक है उन लोगों के लिए जो स्वस्थ होते हुए भी मतदान के लिए घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और फिर देश को सुधारने की बात करते हैं |