वैष्णों देवी की पवित्र गुफा का दर्शन करने के लिए इस वर्ष 96 लाख तीर्थयात्री पहुंचे। वर्ष 2012 के बाद वैष्णों देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की ये सर्वाधिक संख्या है। 2012 में करीब एक करोड़ चार लाख लोग पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। हाल ही में शुरू की गई स्काईवॉक भीड़ को व्यवस्थित करने में काफी मददगार साबित हो रही हैं।
पिछले कुछ वर्षों में माता वैष्णों देवी भवन और दुर्गा भवन में अनेक सुविधाएं शुरू की गई हैं। वैष्णों देवी भवन से भैरो मंदिर के बीच रोपवे के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत महसूस हो रही है। हालांकि माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 250 करोड रुपये की रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने से कटरा के स्थानीय लोग कुछ निराश हैं। इस परियोजना के विरोध में कल कटरा के लोगों ने बंद का आह्वान किया था। उनका कहना है कि ऐसा होने से यात्रा से जुड़े बहुत से लोगों का रोजगार छिन जायेगा।