उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव दलों ने 58 मीटर खुदाई पूरी कर ली है और अभी करीब दो मीटर खुदाई का काम बाकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए ने बताया है कि सुरंग में पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में तीन से चार घण्टे का समय लगेगा। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए एनडीएमए के सदस्य जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने बताया कि 41 व्यक्तियों को बाहर लाने में प्रति व्यक्ति तीन से पांच मिनट का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल के साथ एनडीआरएफ की तीन टीमें सुरंग में भेजी जाएंगी ताकि श्रमिकों को सुरक्षित निकालने का काम सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को बाहर लाने के बाद उनकी सुरक्षा और संरक्षा के सभी उपाय किये गए हैं।