प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विजय दशमी का पर्व संकल्पों को दोहराने का पर्व है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री मोदी ने दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-10 के डीडीए मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री मोदी ने रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन देखा। पुतलों का दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।