विश्व शेर दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस समारोह का सीधा प्रसारण सौराष्ट्र के दस जिलों के आठ हजार पांच सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल लॉयन एंथम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करने के साथ शेर सूचना वेब ऐप का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व शेर दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की यह प्रभावशाली प्रजाति अपनी शक्ति और भव्यता के लिए महत्वपूर्ण है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियाई शेरों को आश्रय देना भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में शेरों की आबादी निरंतर बढ़ रही है। श्री मोदी ने शेरों के परिवास को सुरक्षित बनाने के प्रतिबद्ध प्रयासों की सराहना की।